इजरायल चौथी कोविड वैक्सीन डोज का परीक्षण करेगा

Covishield Vaccine
Covishield Vaccine: भारत में लोगों को कोविशील्ड की रिपोर्ट से घबराने की जरुरत नहीं : हृदय रोग विशेषज्ञ

तेल अवीव (एजेंसी)। इजरायल के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र ने घोषणा की है कि वह कम एंटीबॉडी संख्या वाले कर्मचारियों में चौथी कोविड-19 वैक्सीन डोज के प्रभाव को जांचने के लिए परीक्षण शुरू करेगा। केन्द्र ने यहां जारी एक बयान में कहा कि शीबा मेडिकल सेंटर के करीब 150 कर्मचारियों को अगस्त में दूसरी बूस्टर डोज दी जाएगी। यह अनुसंधान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा जो मानव परीक्षणों के लिए अधिकृत है।

भविष्य में आने वाली महामारी को रोकने के उपाए किए जाने चाहिए: गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) आखिरी महामारी नहीं है लोगों को भविष्य में इस तरह के संकटों की रोकथाम के लिए उपाय करने चाहिए। गुटेरेस ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ह्लकोविड-19 आखिरी महामारी नहीं होगी जिसका मानवता सामना कर रहे है। जिस तरह हम इस स्वास्थ्य संकट का समाधान करते हैं, हमें अगले एक के लिए तैयारी करने की आवश्यकता है। महामारी की तैयारी के इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, आइए इस मुद्दे पर ध्यान दें, और इसके योग्य निवेश करें। संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा महामारी की तैयारी और रोकथाम के महत्व की वकालत करने की आवश्यकता पर सहमति के बाद पिछले वर्ष 27 दिसंबर को महामारी की तैयारी का पहले अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में चिह्नित किया गया।

ईरान ने 12 देशों के यात्रियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया

ईरान कोरोना वायरस(कोविड-19) के ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए 12 देशों से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश पर 15 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। ईरान के गृह मंत्रालय के अनुसार पहले से ही प्रतिबंधित आठ अफ्रीकी देशों बोत्सवाना, नामीबिया, मोजाम्बिक, इस्वातिनी, लेसोथो, जिम्बाब्वे, मलावी तथा दक्षिण अफ्रीका वाली सूची में अब चार यूरोपीय देशों ब्रिटेन, फ्रांस, नॉर्वे और डेनमार्क को भी शामिल किया गया है। अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए मंत्रालय ने ईरान में प्रवेश करने से पहले टीकाकरण प्रमाण पत्र और पीसीआर परीक्षण निगेटिव रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।