ओमिक्रॉन पर सरकार अलर्ट, संख्या हुई 422

Omicron

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 108 संक्रमित

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सात नए मामलों के साथ इनकी संख्या बढ़कर 422 हो गयी है जिनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 108 मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 79 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि गुजरात में अभी इनकी संख्या 43 है। वहीं तेलंगाना में 41, केरल में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, ओडिशा, हरियाणा और आंध्र प्रदेश से चार-चार, जम्मू कश्मीर से तीन-तीन, पश्चिम बंगाल में छह , उत्तर प्रदेश में दो तथा चंडीगढ़, लद्दाख और उत्तराखंड से एक-एक मामले सामने आए हैं।

दूसरी तरफ ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 130 लोगों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है कि वे कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को सजगता, सावधानी और अनुशासन के साथ सामूहिक शक्ति से पराजित करें। मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों का यह आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ये जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका। हम हर मुश्किल समय में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे। अपने मोहल्ले या शहर में किसी की मदद करना हो, जिससे जो बना, उससे ज्यादा करने की कोशिश की।

वैक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि

उन्होंने कहा कि आज विश्व में टीकाकरण के जो आंकड़े हैं, उनकी तुलना भारत से करें, तो लगता है कि देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है, कितना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। वैक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है। ये प्रत्येक भारतीय का, व्यवस्था पर, भरोसा दिखाता है, विज्ञान पर भरोसा दिखाता है, वैज्ञानिकों पर भरोसा दिखाता है, और, समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभा रहे, हम भारतीयों की, इच्छाशक्ति का प्रमाण भी है। मोदी ने कहा कि लेकिन हमें ये भी ध्यान रखना है कि कोरोना का एक नया वैरिएंट दस्तक दे चुका है। पिछले दो वर्षों का हमारा अनुभव है कि इस वैश्विक महामारी को परास्त करने के लिए एक नागरिक के तौर पर हमारा खुद का प्रयास बहुत महत्वपूर्ण है। ये जो नया ओमीक्रॉन वैरिएंट आया है, उसका अध्ययन हमारे वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं। हर रोज नया डाटा उन्हें मिल रहा है, उनके सुझावों पर काम हो रहा है।

ओमिक्रॉन के लक्षण

  • हल्का बुखार।
  • गले में खराश।
  • सिरदर्द।
  • मांसपेशियों में दर्द।
  • कुछ लोगों में अस्म्टिोमेटिक।

सावधानियां

  • वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं।
  • मास्क पहनकर बाहर जाएं।
  • थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहे।
  • नाक या मुंह पर भूलकर भी हाथ नहीं लगाएं।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
  • घर में बीमार सदस्यों से दूरी बनाकर रखें।
  • किसी से भी हैंडशैक नहीं करें।
  • जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।