काबुल। तालिबान ने काबुल और अफगानिस्तान के अन्य शहरों के हवाई अड्डों के संयुक्त रूप से प्रबंधन के लिए कतर और तुर्की के साथ समझौता होने की बात से इनकार किया है। तुर्की की समाचार एजेंसी अनादोलु ने इससे पहले जानकारी दी थी कि अफगानिस्तान के पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को संचालित करने की योजना को लेकर तालिबान ने कतर और तुर्की के साथ समझौता किया है और इस पर आने वाले दिनों में संयुक्त तकनीकी समूहों की बैठक होगी।
इस रिपोर्ट के बाद टोलो समाचार एजेंसी ने तालिबान के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता इमामुद्दीन अहमदी के हवाले से बताया कि गुरुवार को तालिबान के साथ दोनों देशों के वार्ताकारों की बैठक के बाद भी कोई अंतिम समझौता नहीं हुआ है। अहमदी ने कहा कि इस मुद्दे पर बातचीत जारी रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।