‘नृत्य व संगीत प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का दिल’
-
परफॉर्मर ऑफ द डे सर्टिफिकेट्स देकर किया प्रतिभाओं का सम्मान
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में ‘स्किल एंड थ्रिल’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए समाजीकरण, आत्म मूल्यांकन, आत्म निर्णय लेने की क्षमता का विकास, अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए और उनमें कुछ कर दिखाने का जÞज्बा पैदा करना रहा। इसमें ग्रेड वन से लेकर ग्रेड- 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार नृत्य, नाटक, कहानी, जादू का खेल, भाषण, कविता पाठ, संगीत, योगा आदि कलाओं में मंच पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत बीती 17 दिसम्बर को ग्रेड वन के बच्चों की प्रतिभाओं के प्रदर्शन से हुई और 23 दिसंबर तक चली।
किस ग्रेड में विद्यार्थियों ने कौन-सी दी प्रस्तुती
प्रतियोगिता की शुरुआत ग्रेड वन व टू के बच्चों ने नृत्य, गीत, व हंसी के रसगुल्ले अर्थात चुटकुलों से की गई। अंतिम दिन ग्रेड 6, 7, 8 की नृत्य प्रस्तुतियों ने मंच पर धमाल मचाया। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के बच्चों ने चुने हुए विषय के अनुसार अपना बेस्ट दिया। इसके पश्चात भगवान यीशु की याद में क्रिसमिस डे मनाया गया। पूरे मंच को क्रिसमिस थीम पर सजाया गया। सभी बच्चे सेंटा ड्रेस मे सजे हुए थे। कार्यक्रम की शुरूआत में कक्षा सातवीं के बच्चों ने भगवान यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला और मैडम फ्लाविया ने सेंटा बनकर बच्चों को टॉफी और गिफ्ट बांटे। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने एक धमाकेदार नृत्य प्रस्तुत किया और प्रधानाचार्या ने संगीतमय प्रस्तुति दी। अंत में सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र तथा अन्य प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर देकर सम्मानित किया गया।
अंत में स्कूल की निर्देशक अल्का मोंगा व प्रधानाचार्या पूनम अरोड़ा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों को एक सामाजिक मंच न मिल पाने के कारण बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति पर काफी प्रभाव पड़ा था। बच्चों की झिझक और हिचकिचाहट को दूर करना अत्यंत आवश्यक था। इसलिए हर बच्चे को मंच पर बोलने का मौका दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।