ओमिक्रॉन के खतरे ने बढ़ाई सरकार की चिंता
- ब्रिटेन में 14 और अमेरिका में एक व्यक्ति की मौत
- घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें: स्वास्थ्य मंत्रालय
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में दिल्ली, महाराष्ट्र और तेलंगाना समेत 15 राज्यों में कोविड के नये रूप ‘ओमिक्रॉन’ के 220 से ज्यादा मरीज सामने आने और ब्रिटने में 14 व अमेरिका में इससे एक व्यक्ति की मौत के बाद सरकार ने जिला स्तर पर संक्रमण से निपटने की तैयारी के लिए कमर कस ली है। केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्तर पर निगरानी और परीक्षण बढ़ाने तथा अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने को कहा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीरवार को बैठक करेंगे। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 15 राज्यों में ओमिक्रॉन से संक्रमित 220 से ज्यादा व्यक्ति सामने आए हैं।
राज्य ओमिक्रॉन से संक्रमित
- महाराष्ट्र 65
- दिल्ली 57
- तेलंगाना 24
- कर्नाटक 19
- राजस्थान 18
- केरल 15
- गुजरात 14
- जम्मू 03
- उत्तर प्रदेश 02
- ओडिशा 02
- आंध्रप्रदेश 01
- चंडीगढ़ 01
- तमिलनाडू 01
- बंगाल 01
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को किया अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ओमिक्रॉन का प्रसार डेल्टा की तुलना में तीन गुना तेजी से होता है। इसलिए, इसका फैलाव रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। उन्होेंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि जिन जिलों में कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है या जिन जिलों में कोविड अस्पतालों के 40 प्रतिशत से अधिक बिस्तर भर चुके हैं, वहां कोविड निगरानी एवं परीक्षण बढ़ाया जाना चाहिए और कोविड मानकों का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए। इन जिलों के अस्पतालों में कोविड की सभी उपलब्ध सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।
विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों पर कड़ी नजर
सरकार ने जोखिम वाले राष्ट्रों समेत विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। सभी यात्रियोें के एयर सुविधा पोर्टल पर कोविड संबंधी घोषणा करना और आरटी-पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य कर दिया है। लगभग सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 138.96 से अधिक करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
कोरोना शुरूआती दौर में मामूली लक्षणों के साथ ही आता है। हम ओमिक्रॉन वैरिएंट पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। यदि इसके स्वरूप में किसी भी तरह का बदलाव होता है तो फिर यह हमारे लिए चिंता की बात होगी।
-वीके पॉल, नीति आयोग के सदस्य
ब्रिटेन में हालात चिंताजनक
दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कोरोना की नई लहर के पैदा होने का खतरा बढ़ा दिया है। इस बीच ब्रिटेन ने जानकारी दी है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीड़ित 129 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अब तक 14 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री गिलियान कीगन ने यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि डेटा बढ़ता रहा तो फिर सरकार कोरोना के सख्त प्रतिबंध लगाने से पीछे नहीं हटेगी।
ओमिक्रॉन के लक्षण
- हल्का बुखार।
- गले में खराश।
- सिरदर्द।
- मांसपेशियों में दर्द।
- कुछ लोगों में अस्म्टिोमेटिक।
सावधानियां
- वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं।
- मास्क पहनकर बाहर जाएं।
- थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहे।
- नाक या मुंह पर भूलकर भी हाथ नहीं लगाएं।
- भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें।
- घर में बीमार सदस्यों से दूरी बनाकर रखें।
- किसी से भी हैंडशैक नहीं करें।
- जरूरी होने पर ही बाहर निकलें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।