आम लोगों को मिली राहत
सच कहूँ/सुभाष,ऐलनाबाद। पिछले दिनों सब्जियों की कीमत में काफी इजाफा देखा गया था। लेकिन अब स्थानीय आवक मंडी में आने से सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है। जिससे आम लोगों को राहत मिली है। प्रत्येक घर में प्रयोग किए जाने वाला सब्जियों का राजा आलू 15 रुपए में लोगों की रसोई तक पहुंच रहा है। गोभी, धनिया,अदरक,खीरा,मिर्च,करेला सहित अधिकतर सीजनेबल सब्जियों के दाम पिछले सप्ताह के मुकाबले आधे रह गए है।
ऐलनाबाद क्षेत्र में ज्यादातर लोग इस सीजन में सब्जी की काश्त करते हैं। जिससे सब्जियों की आवक में इजाफा होना संभावित है। आवक में इजाफे का सीधा असर सब्जियों के भावों पर पड़ता है। सरसा जिले की ऐलनाबाद एक ऐसी सब्जी मंडी है जहां पर क्षेत्र के किसानों के अतिरिक्त दूसरे मंडियों के आसपास क्षेत्र के किसान भी अपने खेतों में हुई सब्जी की पैदावार को लेकर पहुंचते हैं। जो यहां से राजस्थान के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी सप्लाई होती है। ऐलनाबाद में सब्जियों की खुदरा कीमतें इस प्रकार है।
सब्जियों के अब और सप्ताह पहले के रेट
सब्जी अब पहले
टमाटर 40 60 रुपए किलो
पालक 10 15 गुटी
आलु 15 20 रुपए किलो
प्याज 30 40 रुपए किलो
गाजर 20 30 रुपए किलो
फूल गोभी 25 40 रुपए किलो
शिमला मिर्च 40 80 रुपए किलो
मटर 40 80 रुपए किलो
अदरक 60 100 रुपये प्रति किलो
मिर्च 40 60 रुपए किलो
खीरा 40 50 रुपए किलो
नीम्बू 50 80 रुपए किलो
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।