नई दिल्ली। अमृतसर और कपूरथला में बेअदबी मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए निशाना साधा। भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा कि इन मामलों की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिए। वहीं उन्होंने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की। आर.पी सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की स्पष्ट हिदायत है कि धार्मिक स्थलों पर पुलिस और फोर्सिस की अच्छी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इस प्रकार के मामले न हों। उन्होंने कहा कि मेरी दरख्वास्त है कि इस मामले सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाएं, ताकि पता चल सके कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ है, किसकी कांस्पिरेसी थी। या फिर इन मामलों को सीबीआई को सौंप दे, ताकि सीबीआई इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर सके। मेरा मानना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार भी इन मामलों से बाहर नहीं है, वो भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि वहां चुनाव है वो कांग्रेस को जीतना है, इसलिए वो भी इन मामलों में शक के दायरे में है। इसलिए जरूरी है कि इन सारे मामलों की जांच एक सैंट्रल एजेंसी से हो, सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज के माध्यम से हो।
इसलिए हमारी मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि वहां की सरकार ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि बरगाड़ी वाले मामले वहां की सरकार पहले की फेल हो चुकी है। निष्पक्ष जांच में ही पता चलेगा कि इसमें असली दोषी कौन हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।