सात वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोपियों की सूचना देने पर 2 लाख का इनाम

murder of a seven-year-old girl sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में पानीपत जिले के समालखा में एक सात वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपियों की सूचना देने पर पुलिस ने आज दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आज समालखा थाना में हत्याकांड की जांच कर रही टीम के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया कि इनाम की राशि, जो पहले पचास हजार रुपये थी, बढ़ाकर दो लाख रुपये की जाए।

पुलिस ने इसके अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट के नेतृत्व में एसआईटी भी गठित की है। इसमें पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, तीनों सीआईए इंचार्ज, समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र व फॉरेंसिक टीम इंचार्ज डॉ नीलम आर्य को शामिल किया गया है। समालखा के मनाना गांव में पिछले रविवार को भंडारे से लापता हुई बच्ची का मंगलवार को गांव के ही पावर हाउस के सामने झाड़ियों में शव मिला था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।