20 दिसंबर से 24 दिसंबर सायं पांच बजे तक दर्ज होगी आपत्ति
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी विषयों की ड्राफ्ट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों सहित 20 से 24 दिसंबर सांय पांच बजे तक निर्धारित शुल्क एक हजार रुपए प्रति प्रश्न अनुसार जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति आॅनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो ऐसी स्थिति में उस प्रश्न के लिए जमा शुल्क अभ्यर्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त वापिस कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी के संबन्ध में 24 दिसंबर के पश्चात प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
अनुचित साधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े
भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित हुई हैं। सम्पूर्ण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में नकल-रहित परीक्षा दी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार द्वारा भिवानी स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में नकल व अन्य हस्तक्षेप रोकने के लिए कड़े इंतजामों व कड़ी निगरानी में लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई तथा अनुचितसाधन प्रयोग के 23 मामले पकड़े गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।