बगदाद। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रुडॉ प्रसारक ने एरबिल के मेयर के हवाले से यह जानकारी दी है। इससे पहले शुक्रवार को रूडॉ ने 11 लोगों मारे जाने की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि एरबिल में गुरूवार से हो रही मूसलाधार मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से जानमाल की भारी क्षति हुई है। इराक के मीडिया शफाक न्यूज ने बताया कि एरबिल सरकार ने अलर्ट घोषित कर नागरिकों से बचाव दल के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरौर बरज़ानी ने बाढ़ से हुई जानमाल की क्षति पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंनें सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने का निर्देश दिए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।