जांच अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद में 4 दिन से लापता 8वीं छात्र का शव मिलने परिजनों में भारी रोष पनप गया। शुक्रवार को मृतक छात्र का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया, जहां मृतक के परिजन और लोग पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जहां प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की वहीं जांच अधिकारी की कार्यशैली पर भी निशान लगाया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि समय रहते यदि जांच अधिकारी कार्रवाई करता तो शायद छात्र की हत्या न होती और हत्या के आरोपी फरीदाबाद छोड़कर फरार न हो पाते।
गौरतलब है कि डबुआ कालोनी में रहने वाला दशरथ कचौड़ी व आईसक्रीम का स्टॉल लगाने का काम करता है। उसका 14 वर्षीय बेटा गौरव कल सुबह से गायब था और उसका रात में शव मिला। जांच करने पर पुलिस ने दशरथ के दोस्त उपेंद्र को पकड़ा और पूछताछ में पता चला कि उसने ही गौरव की हत्या की है। इस मुद्दे को लेकर आज मृतक के परिजन डबुआ इलाके के लोग एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले में एसीपी सुखबीर ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक छात्र की तीन आरोपियों पर हत्या का शक जताया है, जिनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी बचे दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।