ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे राजस्थान में अपने घर
बावल (रेवाड़ी)। वीरवार रात रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में राजस्थान निवासी सीआईएसएफ के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की बावल में किसान आंदोलन में ड्यूटी लगी हुई थी। आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों घर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ जवान राजस्थान मुंडावर के पिपली निवासी 32 वर्षीय रिकेंश व मुंडावर के हमीदपुर निवासी 34 वर्षीय अजय की किसान आंदोलन के दौरान बावल में ड्यूटी लगी हुई थी। किसान आंदोलन खत्म होने के बाद दोनों बीती रात कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान रूद्ध पुल के पास उनकी कार अल सुबह करीब ढ़ाई बजे सड़क पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। जिससे कार में सवार दोनों जवानों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले जवान रिकेंश का एक आठ साल का बेटा हिमांशु है। हादसे में जवानों की मौत से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सीएचसी बावल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों जवानों का शव परिजनों को सौंप दिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।