इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार से शुरु हो रहे इस्लामिक सम्मेलन (आईआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक के मद्देनजर राजधानी में सभी मोबाइल फोन सेवाएं तीन दिनों तक स्थगित करने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) को इस्लामाबाद में 17 से 19 दिसंबर तक मोबाइल फोन सेवाओं पर रोक के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले कई मुस्लिम और अन्य देशों के गणमान्य व्यक्तियों, विदेश मंत्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय ने 20 दिसंबर को राजधानी में सार्वजनिक अवकाश का प्रस्ताव रखा है। इस्लामाबाद हवाई अड्डे से रेड जोन तक सेवाएं बंद रहेंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।