देश में 24 घंटे में 7974 नए कोविड मामले सामने आए और 7948 व्यक्ति कोविड से मुक्त हुए

Coronavirus Sachkahoon

कोविड टीकाकरण में 135.25 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 60 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गयें। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 135.25 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 60 लाख 12 हजार 425 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 135 करोड़ 25 लाख 36 हजार 986 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7974 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 87,245 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है।

यह संक्रमित मामलों का 0.25 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.57 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 7948 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41लाख 54 हजार 879 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.38 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 12 लाख 16 हजार 11 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 66 करोड़ दो लाख 47 हजार 762 कोविड परीक्षण किए हैं।

झारखंड में कोरोना के 16 नये मरीज मिले, 11 ठीक हुए

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 11 मरीज ठीक हुए है और 16 नये मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से आठ, बोकारो से चार, पूर्वी सिंहभूम से एक, हजारीबाग से एक और सिमडेगा से दो नये कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349466 हो गया हैं और अबतक टोटल 17519937 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 127 सक्रिय मामले हैं और कोरोना के अब तक 344197 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5142 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।