इस्लामाबाद l पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा है कि पाकिस्तान इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के जरिए अफगानिस्तान की स्थिति पर लोगों का ध्यान आर्षित करना चाहता है। कुरेशी ने बुधवार को कहा कि 19 दिसंबर को होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के जरिए पाकिस्तान अफगानिस्तान की स्थिति पर लोगों को ध्यान आर्षित करना चाहता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में श्री कुरेशी ने कहा कि अफगानिस्तान का मौद्रिक भंडार स्थिर हो गया है। देश में दो साल के सूखे, कोविड-19 संक्रमण और सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन की अनुपलब्धता ने अफगानिस्तान लोगों के लिए एक कठिन स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में अफगानिस्तान में मानवीय संकट बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना चाहिए कि अफगानिस्तान में मानवीय संकट से अराजकता बढ़ सकती है और अराजकता से आतंकवादी संगठनों को मजबूती मिलेगी। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि ओआईसी फोरम विदेशी प्रतिनिधियों को तालिबान के साथ संचार की खाई को पाटने और उनकी बात सुनने का अवसर प्रदान करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।