श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के द्वितीय चरण में बुधवार को सादुलशहर पंचायत समिति में मतदाताओं ने 77.58 प्रतिशत मतदान कर सिरमौर बना दिया। श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर पंचायत समिति के मतदाताओं ने क्रमश: 70.75 व 71.18 प्रतिशत मतदान किया। हालांकि दिन की शुरूआत में वोटिंग की स्पीड कम रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आती गई। पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग बूथों पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा जिसके चलते सौ मीटर के दायरे में काफी सख्ती का असर भी रहा।
मतदान केंद्रों के दो सौ मीटर की दूरी पर उम्मीदवारों ने अपने सहायता कैंप लगा रखे थे। यहां पहुंचने वाले वोटर्स को उम्मीदवार के समर्थक अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे थे। प्रत्येक सेंटर पर कोविड नियमों की पालना की जा रही थी। सेंटर के बाहर सभी वोटर्स की जांच की जा रही थी। उनका टैंप्रेचर आदि चैक करने के बाद उन्हें पोलिंग बूथ में प्रवेश करवाया जा रहा था। मतदान में भागीदारी के लिए इलाके के लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। कहीं बुजुर्ग वोट देने के लिए निकल कर आए तो कहीं उनके परिजन उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर लेकर आए। विकलांगों ने भी मतदान स्थल पर पहुंचकर वोटिंग में भागीदारी की। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्रों पर वोटिंग की स्पीड और वोटर्स के लिए की कई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
ऐसे चला मतदान
श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर व सादुलशहर पंचायत समिति के मतदाताओं ने सुबह दस बजे तक तेरह प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाले वहीं दोपहर बारह बजे तक 29 प्रतिशत वोटर्स पोलिंग बूथ तक पहुंचे। सुबह दस बजे तक श्रीगंगानगर में तेरह प्रतिशत, श्रीकरणपुर में बारह और सादुलशहर में पंद्रह प्रतिशत पोलिंग हुई वहीं दोपहर बारह बजे तक श्रीगंगानगर में 28 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 27 और सादुलशहर में 31 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाले। साढ़े तीन बजे श्रीगंगानगर में 53.50 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 53.43 और सादुलशहर में 58.44 प्रतिशत वोटर्स ने वोट डाले। शाम साढ़े पांच बजे तक श्रीगंगानगर में 71 प्रतिशत, श्रीकरणपुर में 71 प्रतिशत तथा सादुलशहर में 78 प्रतिशत ने वोटिंग में हिस्सा लिया। तीनों पंचायत समितियों के चुनाव में श्रीगंगानगर में 128977, श्रीकरणपुर में 59194 तथा सादुलशहर में 71302 लोगों ने वोट किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।