चयनित मरीजों के 22 दिसंबर तक होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन
सरसा। सर्व धर्म डेरा सच्चा सौदा में आयोजित 30वें ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ में स्क्रीनिंग के अंतिम दिन बुधवार तक कुल 7380 लोगों की आँखों की जांच हुई। जिनमें 2905 पुरुष व 4475 महिला मरीज शामिल है। चार दिनों तक चली आँखों की जाँच में 224 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ है। बुधवार तक 146 मरीजों के ऑपरेशन हो चुके थे। इनमें 11 मरीजों के काला मोतिया के लेजर द्वारा व 135 सफेद मोतिया के ऑपरेशन किए गए है। वहीं कैंप में चयनित मरीजों के ऑपरेशन 22 दिसंबर तक फ्री किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन मरीजों के पहले व दूसरे दिन ऑपरेशन किए गए उन 96 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाले विशाल नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर की कड़ी में आयोजित 30वें ‘याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप’ में चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से लोग आएं हुए हैं।
शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित लोगों के ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटरों में किए जा रहे हैं। ऑपरेशन के पश्चात मरीजों के ठहरने, सोने तथा खाने पीने के लिए अस्पताल के मेडिकल वार्ड में विशेष प्रबंध किए गए हैं। मरीजों की संभाल के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन जुटे हुए हैं। जो मरीजों को समय पर भोजन करवाने, दूध चाय देने तथा शौच-लघुशंका इत्यादि दैनिक कार्यों में मदद कर रहे हैं।
महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड
अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों के अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। ऑपरेशन के बाद मरीजों के रहने, सोने के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के रहने व खाने-पीने का प्रबंध भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।