फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिले को नशामुक्त करने को फतेहाबाद पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया जहां स्वयं जिलेभर में सेमिनार आयोजित कर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है। एसपी ने कहा कि जिले में नशे का अवैध धंधा करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 40 ग्राम हेरोइन, 82 किलो कचरा डोडा पोस्त और
16 बोतल शराब बरामद की है।
82 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद
सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 82 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। आरोपी की पहचान जग्गी निवासी गांव ब्राह्मणवाला के रूप में हुई है। सीआईए फतेहाबाद इंचार्ज कुलदीप गढ़वाल ने बताया कि सीआईए की टीम एसआई रणजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव ब्राह्मणवाला निवासी जग्गी कचरा डोडा बेचने का काम करता है और अपने घर में काफी मात्रा में कचरा डोडा पोस्त रखे हुए है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त चार कट्टों में 82 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कचरा डोडा पोस्त को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
40 ग्राम हेरोइन सहित 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली हांसपुर पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान बाईक सवार युवक गांव नकटा निवासी संतोख सिंह उर्फ सोनू को 20 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। हांसपुर पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई गुरपाल सिंह के नेतृत्व में गांव नकटा के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो इसी दौरान बाईक पर आ रहे उक्त युवक को शक के आधार पर काबू कर तलाशी ली तो उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दूसरे मामले में 10 ग्राम हेरोइन मलकीत सिंह निवासी पीरांवाली जिला हिसार के पास से बरामद की गई। एक अन्य मामले में भूना निवासी जतिन को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
16 बोतल शराब सहित व्यक्ति गिरफ्तार
थाना सदर टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव जमालपुर शेखां में छापेमारी कर गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना सदर टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति नाजायज शराब बेचने का काम करता है। इस पर पुलिस ने गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 बोतल नाजायज शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।