चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने बुधवार को अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पी थंगामणी के आवासीय और व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की। डीवीएसी ने पूर्व बिजली मंत्री के खिलाफ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के बाद यह कार्रवाई की है।
डीवीएसी के सूत्रों ने कहा कि छापेमारी आज सुबह शुरू की गयी। उन्होंने पूर्व मंत्री के पैतृक स्थान नमक्कल जिले, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के अलावा नौ जिलों से अधिक जिलों में तथा उनके आवास और उनकी पत्नी, बेटे और व्यवसायिक साझेदार सहित 69 ठिकानों में छापेमारी की गयी।
क्या है मामला:
अभी भी चेन्नई में 14 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ता उनके घर नमक्कल के सामने जमा हो गए और छापेमारी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।
थंगमणि डॉ. सी विजयभास्कर, एम आर विजयभास्कर, एसपी वेलुमणि और के सी वीरमणि के बाद डीवीएसी जांच के दायरे में आने वाले चौथे पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री हैं। जिनके परिसरों पर इस साल मई में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के सत्ता में आने के बाद छापेमारी की गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।