नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में ओमिक्रॉन संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले टीम इंडिया पर सकंट के बादल छाए हुए है। इस बीच खबर आ रही है कि विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और इसके बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने बोर्ड को यह जानकारी दी है कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का पहला बर्थडे है और वह उसे अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। वजह जो भी हो, लेकिन फैन्स का मानना है कि अभी विराट रोहित की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं। विराट के वनडे सीरीज से हटने से पहले रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे से बाहर
भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित के बाहर होने के बाद उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है जिन्होंने हाल में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज में भारत ए की कप्तानी की थी। बीसीसीआई ने उन्हें इस संबंध में जानकारी भी दे दी है। उपकप्तान के लिए तुरंत कोई फैसला नहीं किया गया है। रोहित को यह चोट मुंबई में क्वारंटीन में जाने से पहले नेट सत्र में लगी है।
यहीं से भारतीय टीम अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रÞीका के लिए रवाना होगी। रोहित के टीम में नहीं होने से भारतीय टीम की टेस्ट तैयारियों को भी धक्का लगेगा क्योंकि वह 2021 में उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कम से कम 10 पारियों में खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित और ऋषभ पंत ही हैं जिनका औसत 40 से ज्यादा का रहा है। यह पता चला है कि रोहित पिछले एक सप्ताह से मुंबई में बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में अभ्यास कर रहे थे। उन्हें इन्ही अभ्यास सत्रों के दौरान चोट लगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं जिसके लिए उन्हें नया कप्तान बनाया गया था। यदि उनकी चोट गंभीर होती है तो वह वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।