कोविड टीकाकरण में 133.88 करोड़ टीके लगे
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे के दौरान 66.98 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण 133.88 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 66 लाख 98 हजार 601 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक देश में 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 5784 नए मामले सामने आए हैं। यह 571 दिन में सबसे कम है। देश में अभी 88993 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह 563 दिन का न्यूनतम स्तर है। यह संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत रही है। इसी अवधि में 7995 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में नौ लाख 50 हजार 482 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ 76 लाख 62 हजार 933 कोविड परीक्षण किए हैं। वहीं देश में 38 से ज्यादा नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले आ चुके है। इसी के मद्देनजर केन्द्र सरकार इससे निपटने के लिए तैयार है।
चीन में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि
कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में इसके ओमिक्रोन वैरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है। तिआनजिन दैनिक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उत्तरी प्रांत तिआनजिन के अधिकारियों ने बताया कि यहां विदेश से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन से ग्रसित पाया गया है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मरीज में इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यह व्यक्ति गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब जांच की गयी कि यह ओमिक्रोन से ग्रसित या नहीं, तो उसमें यह ओमिक्रोन पीड़ित पाया गया। इसे अस्पताल में आइसोलेट करके जांच की जा रही है।
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नार्वे प्रतिबंधों में करेंगा वृद्धि
कोरोना वायरस ओमिक्रोन रूप के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नॉर्वे इसकी रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को और सख्त करेगा। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे के प्रधान मंत्री जोनास गहर स्टोरे ने कहा, “स्थिति गंभीर है। संक्रमण का प्रसार बहुत अधिक है और हमें इस प्रसार को सीमित करने के लिए कार्रवाई करनी होगी । नॉर्वे में कोविड -19 के नए रूप और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। आंशिक रूप से यह वायरस के ओमिक्रोन संस्करण के प्रसार के कारण हो रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।