डेरा अनुयायियों ने अंध महाविद्यालय में 90 जरुरतमंद लोगों को वस्त्र व फल वितरित किए

Dera followers distributed clothes and fruits, hisar sachkahoon

सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना, हिसार। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में जिले की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा जनसेवा संस्थान के अंध महाविद्यालय गूंगे-बहरे बच्चों में लगभग 90 जरुरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र व फल वितरित किए गए। दरअसल डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो और कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए लगातार गर्म वस्त्र, फल व राशन वितरित किया जा रहा है। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरुजी द्वारा उन्हें मानवता की भलाई के लिए कार्य करने की शिक्षा मिली है और उनका यह प्रयास है कि जरुरतमंद लोगों की सेवा करते रहे। इस अवसर पर 45 मैंबर अनिल इन्सां, बलजीत इन्सां, पूर्व तहसीलदार वजीर सिंह, ईश कुमार खुराना, डॉ. केवल कृष्ण इन्सां, राज कुमार ढींगरा इन्सां, संजय इन्सां, चरणजीत छाबड़ा इन्सां, राधा इन्सां, सुनीता इन्सां, संतोष इन्सां, ममता इन्सां, रीटा इन्सां, नीलम इन्सां आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।