25 हजार का था इनाम
बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रोहतक यूनिट ने नीरज बवाना गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। वह हत्या के दो मामलों में फरार था। इसीलिए हरियाणा पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा हुआ था। बहादुरगढ़ सदर थाना के एरिया में झज्जर रोड से उसे गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के रोहतक इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ ने बताया कि सोमवार को उसे अवैध हथियार के साथ काबू किया गया। आरोपित का नाम मोरिस उर्फ कुक्की है। वह दिल्ली के बक्करवारा गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को बहादुरगढ़ के आसंडा गांव में सर्विस स्टेशन पर सुनील पुत्र दीवान सिंह निवासी आसौदा सिवान की गोली मारकर हत्या की थी। आसौदा गांव में चल रही रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में वह फरार था। इसके अलावा मोरिस ने साथियों से मिलकर 20 अगस्त को नूना माजरा गांव में यहां के पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर की गोली मारकर हत्या की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।