अमेरिका ने यूक्रेन में सैनिक भेजने की कभी योजना नहीं बनाई : बाइडेन

Joe Biden

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन में अपने सैनिक भेजने की कभी योजना नहीं बनाई है, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दे दी गई है कि किसी भी तरह की आक्रामकता की स्थिति के परिणाम भुगतने होंगे। बाइडेन से जब संवाददाताओं ने यह सवाल पूछा कि क्यों अमेरिका ने यूक्रेन में सैनिकों को भेजने की योजना को छोड़ने का फैसला किया था, तब उन्होंने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि रूस यूक्रेन पर हमला करने का फैसला करता है, तो अमेरिका नाटो देशों में अपने सैनिकों की उपस्थिति का विस्तार करेगा और रूस को अपनी विश्व छवि के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के मामले में भी एक भयंकर कीमत चुकानी होगी। बाइडेन ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है… कि अगर वह यूक्रेन को लेकर आगे बढ़ते हैं, तो उनकी अर्थव्यवस्था के लिए आर्थिक परिणाम विनाशकारी होने वाले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।