ब्लॉक हाँसी की साध-संगत ने कहा, सेवादार आज भी पूरे जोश से सेवा में जुटे
हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा के साथ समूह साध-संगत दिन-रात तन मन धन से इन्सानियत की सेवा में जुटी हुई है और ऐसे फैसलों से साध-संगत का विश्वास नहीं डोल सकता। साध संगत आज भी पूरे जोर शोर के साथ मानवता भलाई की सेवा में जुटी हुई है और आगे भी यूं ही जुटी रहेगी।
मैंने अपनी पूरी जिंदगी सरकारी नौकरी करते हुए व्यतीत की है और अभी ससम्मान रिटायर हुआ हूं और पूरी नौकरी के दौरान मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई रिश्वत या अन्य किसी प्रकार का लांछन नहीं लगा। यह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं का ही परिणाम है। मेरा व मेरे परिवार का पूज्य पिताजी पर अटूट विश्वास है।
धर्मवीर इन्सां, भाटोल।
मुझे व मेरे पूरे परिवार को पूज्य गुरु जी पर पूर्ण विश्वास है और हमारे इस विश्वास को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हिला सकती। हम आज जो भी हैं, वह पूज्य गुरु जी की कृपा से हैं।
कृष्ण इन्सां, खरड़।
मेरे पूरे परिवार ने लगभग 15 साल पहले नाम लिया था जिसके बाद से मेरे घर में किसी भी प्रकार का नशा या मांसाहार का सेवन नहीं किया जाता। यह सब पूज्य पिताजी की पावन प्रेरणा का ही परिणाम है। मैं पूज्य गुरु जी का देन नहीं दे सकता।
कृष्ण इन्सां, हाँसी।
पूज्य पिताजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए आज 135 मानवता भलाई के कार्य जो भी हम करते हैं, वह समाज में मिसाल हैं और समाज पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए गए कार्यों की नकल करता है। हमारे पूरे परिवार का पूज्य गुरु जी पर पूर्ण विश्वास है और हमेशा रहेगा।
अमित इन्सां, हाँसी।
पूज्य गुरु जी ने युवाओं को प्रेरित करके नशों व अन्य बुराइयों से दूर किया है। जिस वजह से हम समाज में सिर ऊंचा करके चल सकते हैं। हमारे पूरे परिवार का पूज्य गुरु जी पर पूर्ण विश्वास था, है और हमेशा रहेगा।
भावना इन्सां, हाँसी।
आज हम जो भी हैं वह सब पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा और आशीर्वाद की बदौलत हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर छह करोड़ साध-संगत अपने नरक जैसे जीवन को स्वर्ग में तब्दील कर चुकी है। ऐसे गुरु जी का बारम्बार धन्यवाद करना बनता है।
बिमला इन्सां, हाँसी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।