…जरा आँख में भर लो पानी

ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और हरियाणा के सीएम सहित गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि 
नई दिल्ली (एजेंसी)। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ आॅफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का का पार्थिव शरीर शुक्रवार को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित अनेक गणमान्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनरल रावत का अंतिम संस्कार शाम 7.15 बजे

सीडीएस जनरल रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। आम जनता कारज मार्ग स्थित आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देगी। सैन्यकर्मी दोपहर 12:30 से 13:30 बजे के बीच अंतिम विदाई देंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।