एचटेट के एडमिट कार्ड आज से होंगे जारी
-
187951 अभ्यर्थी होंगे शामिल
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। आगामी 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज 10 दिसम्बर 2021 से जारी किए जाएंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने वीरवार को यहां बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 187951 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे, जिनके लिए 291 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में संचालित होगी, जिसमें 244 परीक्षा केंद्रों पर 70733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। 19 दिसम्बर को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 267 परीक्षा केंद्रों पर 77510 एवं सांयकालीन सत्र में लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 140 परीक्षा केंद्रों पर 39708 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे।
अंगूठी, चैन और बालियों सहित प्रवेश नहीं
उन्होंने आगे बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।
ये भी रखें ध्यान
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई इलैक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, कैल्कुलेटर, घड़ी व मुद्रित कागज अथवा किसी भी प्रकार की प्रतिबन्धित सामग्री प्राप्त होती है, जिसका प्रयोग अनुचित साधन के रूप में किया जा सकता है, तो उस अवस्था में उसका यूएमसी दर्ज किया जाएगा तथा केंद्र अधीक्षक के माध्यम से एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जाएगी।
बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा प्रवेश
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्र में बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का प्रवेश नहीं होगा, इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी अपना पहचान-पत्र साथ लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टॉफ द्वारा भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखा जाना अनिवार्य है। फर्म की ओर से नियुक्त जैसे कैमरा मैन, बायोमैट्रिक मैन, सीसीटीवी इत्यादि के कर्मचारी के लिए भी पहचान-पत्र पहनना अनिवार्य है।
ऐसे मिलेगी परीक्षा केन्द्र में एंट्री
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर द्वारा फ्रिस्किंग के माध्यम से तलाशी ली जाएगी तथा उप-केंद्र अधीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के पहचान-पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जायेगा।
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
इसके अतिरिक्त बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664-254301, 254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सएप नं 8816840349 रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।