गोहाना (सच कहूँ न्यूज)। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को गन्ने का प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह अनुदान विभाग द्वारा सिफारिश की गई गन्ने की फसल उगाने पर दिया जाएगा। सहायक गन्ना विकास अधिकारी (एसीडीओ) डॉ. राजेन्द्र सिंह नेहरा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा गन्ना तकनीकी मिशन के तहत वर्ष 2021-22 में एक आंख और चार फीट की दूरी मद में प्रदर्शन प्लांट लगाने पर फाउंडर सीड खरीदने के लिए 8 हजार रुपये प्रति एकड़ अनुदान दिया जाएगा।
मिशन के तहत किसान को गन्ने की सिफारिश की गई किस्म सीओ-15023 की बिजाई करनी होगी। डॉ. राजेन्द्र सिंह नेहरा के अनुसार इच्छुक किसान सहायक गन्ना विकास अधिकारी कार्यालय में 15 दिसंबर तक आॅनलाइन या आॅफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।