होशियारपुर/जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दुनिया का सबसे बड़ा महिला अधिकारिता अभियान शुरू किया और श्री करतारपुर साबि विधानसभा क्षेत्र के गांव सराय खास से ‘आप’ की तीसरी गारंटी पंजीकरण की शुरूआत की।
इस कार्यक्रम में केजरीवाल ने मिस्ड कॉल नंबर ‘911-511-5599’ जारी किया और ‘आप’ की तीसरी गारंटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया। केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को इस नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देनी होगी और उन्हें राज्य में आप सरकार बनने के बाद 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
आप द्वारा गांव सराय खास में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, पंजाब सहित हमारे देश की महिलाएं बहुत मेहनती हैं। 1000 रुपये प्रति माह उनके सशक्तीकरण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए है। जब पिछले शासकों और राजनीतिक नेताओं, जिन्होंने लाखों-करोड़ों करदाताओं के पैसे का गबन किया है, और अभी भी पंजाब को लूट रहे हैं, तो सिर्फ 1000 रुपये प्रति माह कैसे मेरी माताओं और बहनों को आलसी बना देगा।
उन्होंने कहा कि आप के स्वयंसेवक और नेता हर क्षेत्र का दौरा करेंगे और 1000 रुपये देने के लिए महिलाओं के नाम दर्ज करेंगे और सभी महिलाओं को अपना नाम दर्ज कराना होगा। इस मौके पर केजरीवाल ने खुद तीसरी गारंटी के लिए कई महिलाओं के नाम दर्ज कराए। उन्होंने दावा किया, पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपये की रेत चोरी हो रही है। ऐसे माफिया मुख्यमंत्री चन्नी के संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। रेत की इस चोरी में अन्य नेता भी शामिल हैं। उन्होंने राज्य में स्कूलों, अस्पतालों और चिकित्सा उपकरणों को बेहतर बनाने का वादा किया।
होशियारपुर में अनुसूचित जाति के लोगों से पांच वायदे
होशियारपुर में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके पास अनुसूचित जाति के लोगों के लिए पांच वादे हैं। हम बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, आईएएस, मेडिकल और आईआईटी के लिए मुफ्त कोचिंग, कॉलेज के छात्रों के लिए मुफ्त विदेशी शिक्षा, मुफ्त मेडिकल सेवा, प्रति माह 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 1000 रुपये देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।