सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। पिछले ही दिनों नगर पालिका व शहर वासियों के लिए एक अच्छी खबर मिली थी कि स्वच्छता अभियान में नगर पालिका ऐलनाबाद 282 वें नम्बर से इस वर्ष 2021 में 146 वें नम्बर पर आया है।
गौरतलब है कि इन आंकड़ों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष थर्ड पार्टी के माध्यम से भारत सरकार द्वारा सभी शहरों का स्वच्छ सर्वेक्षण करवाया जाता है। वैसा ही 2021 में भी करवाया गया था, जिसमें नगरपालिका ऐलनाबाद ने पिछले साल की अपेक्षा अपनी रैकिंग मे सुधार किया है। इस पर नगर पालिका सचिव गिरधारी लाल ने सभी शहरवासियों का तहदिल से आभार व्यक्त कर आगे भी सहयोग की अपेक्षा की थी। लेकिन अगर हम धरातल पर बात करें तो इसके विपरीत ही देखने को मिलता है।
अब यहां पर यह सवाल उठता है कि जब 2022 में भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण करवाया जाएगा क्या तब भी ऐलनाबाद का आंकड़ा धरातल से हटकर कागजों में इसी तरह का रहेगा। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया था तब शुरू-शुरू में इसका रुझान देखने को मिला था। समय-समय पर लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक करने का काम भी नपा द्वारा किया गया था। लेकिन इसके बावजूद अगर हम शहर ऐलनाबाद की धरातल की बात करें तो शहर के तलवाड़ा रोड बाल्मिकी चौक से लेकर नहर किनारे तक आपको दोनों तरफ कूड़े व रुड़ी के ढेर लगे हुए मिल सकते हैं।
कई बार सफाई कर्मचारियों को लगा चुके गुहार
निवर्तमान नगर पार्षद श्रवण कुमार ने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुए इस रोड की साफ सफाई करवाने की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया कि गंदगी के ढेरों को उठाने और नियमित सफाई करने के लिए कई बार सफाई कर्मचारियों को कहा जा चुका है। इसके बावजूद कर्मचारी और अधिकारी अपनी धुन में ऐसे सवार हैं कि उन्हें लोगों की परेशानियों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ऐसे में कस्बे के लोगों ने उप मंडल प्रशासन से मांग की कि ऐलनाबाद नपा के सफाई दरोगा और सचिव को तलब कर सफाई व्यवस्था पर संज्ञान लिया जाए ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
लकड़ियों के ढेर से कर रखा है अतिक्रमण
यहां देखने वाली बात तो यह भी है कि इस रोड पर यहां के रहने वालों ने ही लकड़ियों के ढेर लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जैसे ही लकड़ी कटाई का सीजन आता है इस सीजन में ज्यादातर लोग लकड़ियां काटकर आगामी दिनों के लिए इस रोड के किनारे ढेर लगा देते हैं जो प्रत्येक वर्ष यहीं पर पड़ा रहता है। इससे कभी कभार रात के अंधेरे में लोगों को आने जाने में भी दिक्कत होती है और इससे एक्सीडेंट होने का भी खतरा बना रहता है।
क्या कहना था सचिव गिरधारी लाल का
इसके बारे में जब नगर पालिका सचिव गिरधारी लाल से बात की गई तब उन्होंने बताया कि इस रोड का जल्द ही भ्रमण किया जाएगा अगर पर्सनल तौर पर जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है या रुड़ी लगा रखी है उसको उठवा दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।