बार-बार गुहार के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
सरसा (सच कहूँ/रविन्द्र रियाज)। शाह सतनाम जी मार्ग स्थित वार्ड नंबर 11 के प्रीत नगर की कई गलियों में रहने वाले लोगों को पिछले 18 दिनों से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इलाके में सीवरेज का दूषित पानी पीने वाली पाइप लाइनों में मिक्स होकर घरों तक पहुंच रहा है। जिससे लोगों में भयानक बीमारी फैलने का डर पैदा हो गया है। परेशान लोग कई बार संबंधित अधिकारियों तक अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं। वहीं अधिकारी मजदूरों को भेजकर सीवरेज लाइन की लीकेज को ढूंढने भेज देते हैं।
मजदूर गली में 3-4 जगहों पर 10-15 फुट गहरे गड्ढे खोदकर बोल देते हैं कि यहाँ कोई लीकेज नहीं है। ऐसे करते-करते गली में अधिकारियों ने 3-4 गहरे गड्ढे खुदवाकर खुले छोड़ दिए हैं, जो अब हादसों का कारण बन रहे हैं। साथ ही इन गड्ढों में लीकेज की वजह से लोगों के मकानों की नींव में पानी रिस-रिस कर भरता जा रहा है, जिससे दर्जनों मकानों के गिरने की आशंका बढ़ गई है। हालात इस कदर बदतर बने हुए हैं कि दूषित पानी आने से बच्चों व बुजुर्गों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने का डर है। इन दिनों डेंगू का प्रकोप अभी थमा नहीं है, ऐसे में दूषित पानी गम्भीर बीमारियों का न्यौता दे सकता है, जिसे अधिकारी हल्के में ले रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले में पेयजल आपूर्ति से संबधित अधिकारी एसडीओ बलवंत पूनिया ने बताया कि मेरे सन्दर्भ में यह मामला तीन-चार दिनों से आया है। हमारी जेई दिव्या मौके पर काम करवा रही है, जबकि जेई दिव्या मौके पर मौजूद नहीं थी। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की लीकेज पुरानी पाइप लाइन में थी। जिसे हमने बंद करवा दिया है। अब लोगों को वहां नए पानी के कनेक्शन करवाने होंगे।
परेशानी यह है कि नए कनेक्शन करवाने का खर्चा 2 से 3 हजार तक आता है, जिसे लोग करवाना नहीं चाह रहे हैं। वहीं एसडीओ ने यह साफ कहा है कि विभाग अपनी तरफ से नए कनेक्शन नहीं करवा कर देगा, लोगों को स्वंय अपने खर्चे पर करवाने होंगे। जो भी सरकारी काम में बाधा डालेगा, उस पर बनती कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिलवाया है कि जल्द से जल्द पूरी समस्या का समाधान किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।