गांव ईशरवाल में सरकारी यूरिया की दुकान पर सीएम फ्लाइंग व सीआईडी टीम ने मारा छापा
-
दुकानदार हुआ फरार, कारिन्दा गिरफ्तार
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बीती देर रात्रि यूरिया खाद की ब्लैक करने वाले व्यक्ति को गुप्त सूचना के आधार पर रंगे हाथों यूरिया के कट्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गुप्तचर विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी जिले के ईशरवाल गांव में कमाली ब्रदर्स नाम की फर्म यूरिया के बैग ब्लैक में बेच रही है। मार्केट में जो बैग 268 रुपए में उपलब्ध है, उन बैगों की एवज में 330 रुपए वसूले जा रहे हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर छापेमारी की। जिसमें यूरिया के कट्टों में दलाली करने वाले संजय नाम के बिचौलिये को काबू कर लिया।
जानकारी देते हुए सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद ढ़ांडा व कृषि उपमंडल अधिकारी डॉ. सत्यवीर शर्मा ने बताया कि कृषि मंत्री व राज्य सरकार के निर्देशों पर किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के उद्देश्य में कुछ असामाजिक तत्व निर्धारित से ज्यादा कीमत वसूली कर रहे हैं, जिसके बाद दो किसान सुरेंद्र व सुनील को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने ईशरवाल में पैसे देकर ब्लैक में मिल रहे यूरिया के बैग को खरीदने के लिए भेजा। जिन्होंने 30 कट्टे 268 की बजाय 330 के भाव में खरीदे।
इसी बीच जब कट्टों को गाड़ी में डाला जा रहा था तो मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने रंगे हाथों सामान की बरामदगी की तथा इस मामले की दलाली में संलिप्त संजय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ कृषि एक्ट-1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा धारा 420 व ईसी एक्ट-4, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि फर्म का मालिक वहां रखे 410 कट्टों का स्टॉक रजिस्टर के रिकॉर्ड से भी मिलान करवा पाने में असफल रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।