महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि, द.अफ्रीका से ठाणे लौटा व्यक्ति पॉजिटिव
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका यहां लौटा एक 33 साल का अभियंता कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से ग्रसित पाया गया है। कल्याण डोमबिवली नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। महामारी नियंत्रण प्रकोष्ठ की प्रमुख डॉ. प्रतिभा पानपाटिल ने बताया कि ओमिक्रॉन से ग्रसित पाया गया व्यक्ति 24 नवंबर को दुबई के रास्ते भारत आया था। यहां पहुंचने में जब वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तो उसे आइसोलेशन में रखा गया और उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट आज शाम मिली। वहीं अब तक देश में ओमिक्रॉन के चार मामले आ चुके है।
ओमिक्रॉन का महाराष्ट्र में पहला मामला
उन्होंने बताया कि कोरोना के नए रूप ओमिक्रॉन का महाराष्ट्र में यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मरीज के 12 नजदीकी सम्पर्कों तथा 23 अन्य सम्पर्कों की जांच की गई और सभी निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, दिल्ली और मुंबई के बीच इसके साथ यात्रा करने वाले 25 सह-यात्रियों का भी परीक्षण किया गया और वे सभी निगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कल्याण डोमबिवली नगर निकाय की मेडिकल टीम मरीज पर कड़ी नजर रख रही है और उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
झारखंड में कोरोना के 35 नये मरीज मिले, 12 ठीक हुए
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 12 लोग ठीक हुए हैं और इसके 35 नये मरीज मिले हैं जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 12 , पूर्वी सिंहभूम से 10, बोकारो से एक, धनबाद से चार, गुमला से एक, सिमडेगा से दो और पश्चिमी सिंहभूम से पांच कोरोना के नये मरीज मिले है। वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349317 हो गया हैं और कुल 17104920 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 115 सक्रिय मामले हैं जबकि कोरोना के 344061 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5141 मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
मराठवाड़ा में कोरोना के 51 नए मामले, एक की मौत
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 51 नए मामले सामने आये और इस दौरान एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मराठावाड़ा के आठ जिला मुख्यालयों से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण से बीड जिला सबसे अधिक प्रभावित है, यहां इस अवधि में 13 नए मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद लातूर में 13 मामले, औरंगाबाद में 11 मामले, परभणी, नांदेड़ और उस्मानाबाद में चार-चार मामले, जालने में दो मामले दर्ज किये गये। इस दौरान हिंगोली में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले…
अध्ययन के मुताबिक, तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले हैं। इससे पहले प्रो. मणींद्र ने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर ही दूसरी लहर के बाद ही नए म्यूटेंट के आने से तीसरी लहर की आशंका जताई थी। कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में अपने गणितीय मॉडल सूत्र के माध्यम से आकलन करने वाले प्रो. अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका में फैले ओमिक्रॉन वेरिएंट पर स्टडी शुरू कर प्रारंभिक स्टडी जारी की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।