नयी दिल्ली। राज्यसभा में आज शून्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के प्रश्न पत्र लीक होने , ओडिशा में धान की खरीद नहीं होने, आन लाइन सट्टेबाजी की निगरानी करने तथा आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की आय सीमा बढाये जाने की मांग की गयी। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि 29 नवम्बर को टीईटी परीक्षा थी लेकिन केन्द्रों पर परीक्षा के लिए पहुंचने पर छात्रों को इसके प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली।
इन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक राजनीतिक दल के विधायक के भाई भी हैं जिन्हें सत्तापक्ष का संरक्षण प्राप्त है । इसका भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया। सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 , 2018 , 2020 और 2021 में अनेक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट हुए हैं। उन्होंने इस मामले की उच्च न्यायालय के विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।