रात को गर्भवती महिला को घर ले जाते वक्त हुआ हादसा
-
गर्भवती की टांग टूटी, 3 महिलाओं सहित पांच घायल
नरवाना (सच कहूँ/बिन्टू श्योराण)। जीन्द जिले के नरवाना में पुराने बस अड्डे के सामने नरवाना-पटियाला नैशनल हाईवे पर दो गाड़ियों के बीच हुई आमने-सामने की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गर्भवती महिला समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गर्इं। दूसरी गाड़ी में सवार दो लोगों को भी चोटें आई हैं। गाड़ी सवार दोनों मृतक तथा तीनों घायल महिला गांव गुरथली की रहने वाली हैं। दूसरी गाड़ी सवार लोगों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार गांव गुरथली निवासी गुरदान की बहन बिंद्र कौर गर्भवती है और वह अपने मायके आई हुई थी। मंगलवार रात को बिंद्र कौर को अचानक पेट में ज्यादा दर्द होने लगा। इसके बाद गुरदान अपने जानकार बलकार को लेकर बिंद्र कौर को नरवाना के निजी अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए लेकर आया। गाड़ी में गुरदान की बहन पूजा तथा चचेरी बहन मलकीत कौर भी सवार थी। चिकित्सकों ने चेकअप करने के बाद वापस उनको भेज दिया।
जब वह वापस जाने के लिए पुराना बस स्टैंड के निकट दिल्ली-पटियाला हाईवे को क्रॉस करने लगे तो पंजाब की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इटियोस कार ने उनकी मारूति जैन कार को सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान कार को चला रहे बलकार ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार की टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें कार को चला रहे गांव गुरथली निवासी बलकार की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में कार में सवार गुरदान, उसकी बहन बिंद्र कौर, बहन पूजा तथा चचेरी बहन मलकीत कौर को कार से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सभी घायलों को रैफर कर दिया।
रैफर के दौरान गुरदान की रास्ते में मौत हो गई। गर्भवती महिला बिंद्र कौर की भी टांगों में फ्रैक्चर है, हालांकि इटियोस कार में सवार दो लोगों को भी चोट आई है, वे जीन्द के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों की पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मृतक बलकार के भाई अमरीक सिंह के ब्यान कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।