कांग्रेस का सरकार पर तीखा हमला
नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर बुधवार को तीखा हमला किया और कहा कि यह सरकार बराबर जनता की जेब काटने में लगी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और सरकार इस पर नियंत्रण करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने तंज किया कि महंगाई से लोगों को राहत देने में नाकाम मोदी सरकार के जुमले जरूर कम हो गए हैं। गांधी ने कहा कि कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
जुमलेबाज भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से महंगाई बेलगाम होती जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, जुमलों के भाव गिर गए।’ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘अब कॉमर्शयिल गैस सिलेंडर 101 रुपए महँगा। लगता है, शादी के सीजन में भाजपा सरकार लोगों की जिÞंदगी में रोज महंगाई का तड़का लगा रही है। अब सिलेंडर हुआ 2,101 रुपए का। महंगाई अपरंपार, जनता की जेब काटे बार-बार, ऐसी रही मोदी सरकार।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।