चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज) पंजाब के फरीदकोट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह धुंध के कारण कई वाहन आपस में टकरा जाने से कई लोग घायल हो गये तथा कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मौसम केन्द्र के अनुसार आज पंजाब के अमृतसर ,लुधियाना फरीदकोट और गुरदासपुर में धुंध रही । आदमपुर का न्यूनतम पारा चार डिग्री , बठिंडा छह डिग्री ,पटियाला सात डिग्री , गुरदासपुर नौ डिग्री , पठानकोट आठ डिग्री , पटियाला 10 डिग्री ,लुधियाना 11 डिग्री और अमृतसर का पारा सात डिग्री रहा। हरियाणा में अंबाला का पारा 11 डिग्री ,हिसार सात डिग्री,करनाल 10 डिग्री ,नारनौल आठ डिग्री ,रोहतक 11 डिग्री , गुड़गांव 10 डिग्री ,भिवानी नौ डिग्री और सिरसा का पारा 10 डिग्री रहा । चंडीगढ का पारा आज नौ डिग्री रहा । मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले 48 घंटोें में मौसम खुश्क रहेगा तथा उसके बाद कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं । उसके बाद कोहरे की संभावना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।