विधायक ने नागरिक अस्पताल की सुविधाओं का लिया जायजा

MLA took stock of the facilities sachkahoon

बोले-चिकित्सकों की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे मुलाकात

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने सोमवार को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया तथा मरीजों से हालचाल भी जाना। इस दौरान विधायक ने जाना कि नागरिक अस्पताल में मरीजों को और क्या सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकती हैं। विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनको फल भी वितरित किए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि विधायक ने अस्पताल का दौरा किया गया है तथा और ज्यादा सुविधा मुहैया कैसे करवाई जाएं, इसके बारे में भी संज्ञान लिया है। सीएमओ ने सुविधाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि भिवानी सामान्य अस्पताल में 88 डॉक्टरों की सीट खाली पड़ी है। सीएमओ शांडिल्य ने कहा कि इसके लिए पत्र भी लिखा गया है, उस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए डॉक्टर उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here