मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रखने का लिया संकल्प
-
130 जरूरतमंद परिवारों को राशन, 130 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित
-
सुख दुआ समाज सहित शहर के जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। वर्ष 2006 के बाद रविवार को स्थानीय रामलीला मैदान में डेरा सच्चा सौदा ने बड़ा कार्यक्रम किया। मौका था डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साई शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह पर आयोजित नामचर्चा का। नाम चर्चा में हजारों की तादाद में डेरा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आलम यह है कि महिला श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया पंडाल इतना छोटा पड़ा कि उन्हें रामलीला मैदान में बनी दर्शक दीर्घा में बैठना पड़ा। नाम चर्चा में सुख दुआ समाज की गोरी माई महंत सहित शहर के तमाम पार्टियों के नेताओं ने भाग लिया। नाम चर्चा के दौरान 130 परिवारों को 1 माह का राशन वह 130 जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए गए।
नूरे जलाल है छा गया सतगुरु प्यारा आ गया
रविवार को रामलीला मैदान में राम-नाम का डंका बजा। पावन अवतार दिवस भंडारे की नामचर्चा में श्रीगंगानगर शहर व विभिन्न ब्लॉकों से हजारों की तादाद में साध-संगत उमड़ी। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित पवित्र भण्डारे की नामचर्चा में समाप्ति तक साध-संगत के आने का क्रम जारी रहा। साध-संगत अपने वाहनों के अलावा बसों के जरिए नामचर्चा स्थल पर पहुंची। सुबह 11 बजे से ही साध-संगत नामचर्चा स्थल पर पहुंचनी शुरू हो गई। साध-संगत ने हाथ खड़े कर मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रखने का संकल्प दोहराया। कविराज भाईयों ने डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक के जन्म माह के उपलक्ष्य में शब्दों का गायन किया। शब्दों में नूरे जलाल है छा गया, सतगुरु प्यारा आ गया, आज का दिन है कितना सुहाना, अज्ज जाए सतगुरु जी, बेपरवाह जी का जन्म भंडारा खुशियां मना रही संगत सारी आदि भजनों का गुणगान किया |
इससे पहले नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सोहन लाल इन्सां व महेश इन्सां ने पावन नारा ह्यधन-धन सतगुरु तेरा ही आसराह्ण लगाकर की। पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों को लाइव दिखाया गया। ब्लॉक के जिम्मेवारों ने साध-संगत को पूज्य गुरुजी के पावन वचनों से अवगत करवाया। जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इन्सानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। आज भी हम पूज्य गुरुजी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्वास सदा अपने गुरुजी के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी। साध-संगत ने हाथ खड़े कर पूज्य गुरुजी के प्रति पूरी आस्था व निष्ठा रखने का दृढ़ संकल्प दोहराया। नामचर्चा के अंत में पांच मिनट तक सिमरन किया गया। नाम चर्चा की समाप्ति पर साध-संगत को गुरू का प्रसाद व लंगर वितरित किया गया।
हाथों को सैनिटाइज करवा करवाया प्रवेश
पंडाल में प्रवेश स्थल पर सेवादारों की ओर से साध-संगत के हाथों को सैनेटाइज करवाया गया। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। बिना मास्क पहुंची साध-संगत को मास्क वितरित किए गए।
सेवा के लिए नजर आया जबरदस्त उत्साह
पवित्र भण्डारे व नामचर्चा स्थल पर मौजूद सेवादारों में सेवा को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया। समितियों के सेवादारों ने पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। साध-संगत के लिए लंगर आदि की व्यवस्था की गई। सेवा कार्य में पंडाल समिति लंगर समिति पानी समिति के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का विशेष योगदान रहा।
आईटी विंग ने किया लाइव
नाम चर्चा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का आईटी विंग द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव किया गया। धान मंडी में गोपी राम गोयल की बगीची में किया गया ट्रैफिक का प्रबंध नाम चर्चा के दौरान आई हजारों की संख्या में साथ संगत के ट्रैफिक को गोपी राम गोयल की बगीची में धान मंडी में खड़ा किया गया धान मंडी से संगत पैदल रामलीला मैदान पहुंची और नाम चर्चा में भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।