देश के अलग-अलग राज्यों में उमड़ा साध-संगत का समुद्र
श्रीगंगानगर
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय सार्इं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह रविवार को देश के अलग-अलग राज्यों में धूमधाम से मनाया गया। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, व उत्तर प्रदेश में नामचर्चाओं में साध-संगत ने एकजुटता के साथ हाथ ऊपर उठाकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। वहीं साध-संगत ने बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड पावन वचनों को एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इसके साथ ही साध-संगत ने सैंकड़ों जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें व गर्म वस्त्र वितरित किए।
धूमधाम से मनाया पूज्य शाह मस्ताना जी महाराज का पवित्र अवतार महीना
साध-संगत के उत्साह के सामने प्रबंधकों द्वारा नामचर्चा के लिए किए गए प्रबंध छोटे पड़ते नजर आए और बार-बार पंडालों का विस्तार किया जाता रहा। सार्इं जी के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर मानवता भलाई के 135 कार्यों को रफ्तार दी। नामचर्चाओं में डेरा सच्चा सौदा की सभी सेवा समितियों ने साध-संगत की बढ़चढ़ कर सेवा की व सभी राज्यों के 45 मैंबर भाई-बहनों के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग, यूथ वीरागनाएं, जिला 25 मेंबर, ब्लॉक 15 मैंबर एवं सुजान बहनों सहित गांवों शहरों के भंगीदास सेवादारों ने शिरकत की।
रोहणी में नामचर्चा में उमड़ी साध-संगत
आज दिल्ली के रोहणी स्थित जापानी पार्क में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में साध-संगत पहुंची। इस अवसर पर दिल्ली की साध-संगत ने 130 जरूरतमंद परिवारों को राशन, 130 जरूरतमंद परिवारों को कंबल, 50 स्कूली बच्चों की शिक्षण सामग्री बैग वितरित किए।
यूपी के जिलों में उमड़ा डेरा सच्चा सौदा की साध संगत का सैलाब
सहारनपुर
डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूज्य संत शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में यूपी के अधिकांश जिलों में आयोजित पावन भंडारे की नामचर्चाओं में साध-संगत का सैलाब उमड़ पड़ा।
मेरठ
साध-संगत ने जहां नामचर्चाओं में अवतार माह को धूमधाम से मनाते हुए गुरु की महिमा का गुणगान किया वहीं सभी स्थानों पर हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को राशन , कपड़े आदि वितरित किए गए जबकि कुछ स्थानों पर स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।ज्यादातर स्थानों पर 130 वें अवतार दिवस की खुशी में 130 130 जरूरतमंदों को राशन, कंबल आदि का वितरण किया।
गाजियाबाद
यूपी के मुख्यत गौतमबुद्ध नगर , गाजियाबाद , मेरठ , शामली, सहारनपुर , बिजनौर में नामचर्चा भंडारे के आयोजन किए गए थे।सभी स्थानों पर रिकार्ड तोड़ संख्या पहुंची साध संगत का उत्साह देखने लायक था।
नामचर्चा के लिए बनाए गए पंडाल नामचर्चा शुरू होने से पहले ही खचाखच भर गए थे। जिसके चलते श्रद्धालु पंडाल के बाहर खड़े होकर नामचर्चा का आनंद लेते दिखाई दिए। अवतार माह की नामचर्चा में जहां कविराजो ने गुरु की महिमा का गुणगान किया वही बड़ी बड़ी स्क्रीनों के मध्यम से भी पूज्य गुरु के पूर्व रिकोर्डिड अनमोल वचनों को ध्यान अकर्गचित होकर सुना जबकि पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजनों समस्त साध संगत झूमती नजर आई ।
करनाल
नामचर्चा स्थलों को सुंदर ढंग से सजाया गया था
पावन भंडारे की खुशी में नामचर्चा स्थल को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था, डेरा सच्चा सौदा की तीनों पातशाहियों के चित्रों और अवतार दिवस की बधाइयों के बड़े बड़े होर्डिंग लगाए गए थे।
संगरूर
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।