गगनभेदी नारों के साथ शरीरदानी सुभाष इन्सां को दी भावभीनी विदाई
गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से डेरा अनुयायी मरणोपरांत भी मानवता भलाई के कार्यों में मिसाल बन रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक दारेवाला के गांव मलिकपुरा निवासी 47 वर्षीय सुभाष इन्सां के मरणोपरांत उनके परिजनों ने मेडिकल रिसर्च कार्य हेतु उनका शरीरदान किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 45 मैम्बर धनराज सिंह इन्सां, संदीप इन्सां, सुनील इन्सां ने बताया कि शनिवार को सुभाष इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। सचखंडवासी सुभाष इन्सां पुत्र 45 मैम्बर धनराज सिंह इन्सां ने जीते जी पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मृत्यु उपरांत शरीरदान करने का लिखित में संकल्प लिया गया था। जिसके चलते परिजनों ने उनके मरणोपरांत उनका शरीर शोध कार्य हेतु राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल बरेली उत्तर प्रदेश को दान कर दिया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने साध-संगत के काफिले के साथ सचखंडवासी सुभाष इन्सां के पार्थिव शरीर को गगनभेदी नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा सुभाष इन्सां तेरा नाम रहेगा’ के साथ रवाना किया।
इस मौके पर 45 मैम्बर हरदम इन्सां, ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां, उमेद सिंह इन्सां, रिटायर्ड नायब तहसीलदार ओम प्रकाश इन्सां, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सुमेर सिंह इन्सां, उमेद इन्सां, महावीर इन्सां, किशोर इन्सां, रांझा राम इन्सां, 25 मैम्बर जगतार सिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, 15 मैम्बर मलकीत सिंह इन्सां, विनोद इन्सां, सीताराम इन्सां, इकबाल सिंह इन्सां, महेंद्र कुमार इन्सां, इन्द्र मोहन इन्सां, जगदीश इन्सां, चानन इन्सां, राम सिंह इन्सां, सतपाल इन्सां, मास्टर बंसीलाल इन्सां, खेताराम इन्सां, सुखदेव इन्सां, मदनलाल इन्सां, नीटा सिंह इन्सां, भंगीदास गुरजीत सिंह इन्सां, भंगीदास सुरेंद्र सिंह इन्सां के अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य महिला व पुरुष व काफी संख्या में डेरा श्रद्धालु तथा उनके रिश्तेदार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।