सरकारी नौकरियों पर अब काम करने वाले ही टिक सकेंगे: मनोहर

Manohar Lal Khattar sachkahoon

युवाओं से स्वयं के रोजगार पर फोकस करने का आह्वान

 रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास केवल सड़क, पुल, अस्पताल व स्कूल कॉलेज बनाना ही नहीं है, बल्कि प्रदेशवासियों के जीवन का खुशहाल बनाना हमारा मकसद है। जिसके लिए 29 नवंबर से 15 दिसंबर तक डेढ़ लाख परिवारों से सीधी बातचीत करने की योजना है। वे शुक्रवार को बावल की सब्जी मंडी में आयोजित विकास रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 223 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि माजरा में जल्द एम्स का निर्माण होगा तथा रेवाड़ी में लेबर कोर्ट स्थापित की जाएगी। प्रदेश के युवा सरकारी नौकरियों के पीछे भागने की बजाय स्वयं रोजगार की तरफ फोकस करें। सरकारी नौकरियों में अब पहले ही तरह आसान नहीं होगी। काम करने वाले लोग सरकारी नौकरियों में टिक पाएंगे और काम ना करने वाले घर जाएंगे। जिस प्रकार से प्रत्येक 20 किलोमीटर के दायरे में कॉलेज बनाने की व्यवस्था की गई है, ठीक उसी तर्ज पर स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य योजनाओं की पॉलिसी बनाने पर काम चल रहा है। जिसके बाद सरकार से किसी को कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

सीएम ने कहा कि हमारे पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है, परंतु हम जनता के एक पैसे की भी चोरी नहीं होने देंगे। पूर्व की सरकारों में नौकरी पर्ची-खर्ची पर मिलती थी। हमने पारदर्शी नीति अपनाई है। कुछ लोग जिसमें अपने लिए रास्ते निकलने में सफल रहे हैं। जिसमें शामिल एचपीएससी के उपसचिव सहित हमने अब तक 48 लोगों को पकड़ा है तथा किसी भी भ्रष्टाचारों को बख्शेंगे नहीं।

इससे पहले उन्होंने संविधान दिवस पर देश की आजादी व आजादी के बाद देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया। रैली को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी संबोधित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।