सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। ब्लॉक जाखल के गांव चांदपुरा में साध-संगत एवं गांव के गणमान्य लोगों ने मिलकर एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। नामचर्चा घर में जैसे ही पता चला कि माना सिंह की लड़की की शादी है और वह लंबे समय से हिसार जैसे बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में अपना इलाज करवा कर पैसा खर्च कर चुका है। जिस वजह से उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में साध-संगत ने लड़की को जरूरत का सामान व आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया। जिसके बाद साध-संगत, गांव के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंद लड़की के विवाह में आर्थिक सहायता की गई। इस पर माना सिंह ने सभी का हार्दिक धन्यवाद कियाा।
प्रेमी मेगा सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा से साध संगत हमेशा तत्पर रहती है वही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा शॉट्स क्लब के कैशियर बादल ने कहा दान करने से हमेशा धन बढ़ता है। इसलिए जनसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर इस अवसर पर मेगा सिंह इंसान, लाभ सिंह इंसान, प्रेमी गुरसेवक सिंह ग्रेवाल, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब के कैशियर बादल सिंह, जग्गा सिंह ग्रेवाल, गुरप्रीत बेनीवाल, लॉडी ग्रेवाल, सत्तू हरी इत्यादि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।