अस्पतालों में आईसीयू बेड पड़े कम
पिछले साल नवंबर की तरह बढ़ रहे नए केस
वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में एक बार फिर कोरोना महामारी ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया। टीकाकरण के बावजूद अस्पतालों पर कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले पिछले साल नवंबर की तरह बढ़ते जा रहे हैं। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले की तुलना में 15 राज्यों में अधिक आईसीयू बेड की जरूरत पड़ रही है।
मिशिगन में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी आॅफ वाशिंगटन के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के प्रोफेसर अली मोकदाद का कहना है कि चिकित्सक लगातार अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद आईसीयू, इमरजेंसी और अस्पताल में रहकर किसी ऐसे शख्स को मरते हुए देखना आसान नहीं है।
कोरोना मरीजों को आईसीयू बेड की जरूरत के कारण अन्य बीमारियों के मरीजों को बेड न मिलना भी बड़ी परेशानी बन गया है। इन मामले में भी डेल्टा वैरिएंट मुख्य वजह के रूप में उभर रहा है। ठंड के चलते लोग घरों में ही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सर्दी महामारी की एक और बड़ी लहर का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए सभी को सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।