विजिबिलिटी भी हुई बेहतर
-
स्कूल खोलने पर 24 को होगा फैसला
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण कम होने के कारण निर्माण और तोड़फोड़ कार्य से रोक हटा ली गई है लेकिन सरकारी कर्मचारियों के घर से काम करने की अवधि 26 नवंबर तक बढा दी गई है जबकि स्कूल, कालेज और शैक्षणिक संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे। राय ने सोमवार को प्रदूषण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया। निर्माण कार्यों के साथ ही तोड़-फोड़ पर लगी रोक हटाने के निर्णय की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी 26 नवंबर तक घर से काम करेंगे। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर फैसला 26 नवंबर को लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को समीक्षा करने के बाद वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
राजधानी के कई क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 600 से भी ज्यादा पहुंच गया था
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार नवंबर के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था। इस दौरान एक्यूआई का स्तर 600 से भी ज्यादा पहुंच गया था। अब धीरे धीरे दिल्ली के अंदर जो तमाम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है। हवा के रुख में बदलाव से भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी जा रही है। रविवार को आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 430 था और सोमवार सुबह यह 329 दर्ज किया गया। अशोक विहार में कल 394 था आज 309 है। इसी तरह बवाना में कल 399 और आज 330 है। इसी दिल्ली में कई जगह एक्यूआई का स्तर कम हुआ है। कई जगह एकक्यूआई का स्तर 300 के भी नीचे आ गया है। दोपहर में वायु की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। इसे देखते हुए निर्माण और तोड़फोड़ से रोक हटाने का निर्णय लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।