नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने व्हाट्सएप हैक कर बैंक खातों से रुपये उड़ाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। नयी दिल्ली जिले के पुलिस आयुक्त दीपक यादव ने शनिवार को बताया कि आरोपी ओकुवुदिरी पास्कल (40) को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 20,000 रुपये तथा अपराध में इस्तेमाल सात एटीएम कार्ड और चार मोबाइल सिम कार्ड बरामद किये गये हैं । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत देशभर में सैकड़ों अन्य भोलेभाले लोगों के साथ ठगी की है।
क्या है मामला:
यादव ने बताया कि रंगलाल जमुदा नामक व्यक्ति ने पांच नवंबर को तिलक मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि दो नवंबर को व्हाट्सएप सुविधाओं को अपग्रेड करने के नाम पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मैसेज उसके नंबर पर आया था। मैसेज में छह अंकों के कोड भेजे गये थे, जिसे मोबाइल फोन में डालते ही मोबाइल का स्क्रीन काला हो गया तथा काम करना बंद कर दिया। इसके बाद हैक करने वाले व्यक्ति ने उनके रिश्तेदारों को तरह-तरह के बहाने फेडरल बैंक और आईडीबीआई बैंक के खातों पर रुपये भेजने के लिए मैसेज भेजे थे। रुपये बैंक खाते में आते ही आरोपी उसे विभिन्न एटीएम कार्ड की मदद से रकम निकाल लेता था।
उन्होंने बताया कि तिलक मार्ग और जिले के स्पेशल स्टाफ के एक दल ने बेंगलुरू से आरोपी को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया। ट्रांजिट हिरासत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली लेकर आयी। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी ओकुवुदिरी पास्कल को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त यादव का कहना है कि यह अपने आप में एक अनूठा मामल है, जिसमें व्हाट्सएप हैक कर बैंक खातों से रुपये निकाले गये हैं। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई लोग शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।