वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की

Varun Gandhi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। तीन नए कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वापस ले लिए है। किसान संगठनोें ने इसका समर्थन किया है। अब किसान संगठनों ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि सरकार जल्द एमएसपी पर कानून बनाए। जिससे किसानों को फसल का उचित मुल्य मिल सके। इस बीच भाजपा सांसद वरूण गांधी ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा है कि एमएसपी पर जल्द कानून बनाया जाए।

किसानों पर दर्ज मामले वापिस कराने के लिए केंद्र से करेंगे बातचीत: दुष्यंत

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कृषि कानून वापिस लेने के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। चौटाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आंदोलन के दौरान हरियाणा, पंजाब, दिल्ली में किसानों पर दर्ज मामले वापिस लेने के लिए वह केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर ऐसे मामले जो गम्भीर प्रकृति के नहीं है उन्हें वापिस कराने का प्रयास किया जाएगा और जो मामले संगीन है उन पर अदालत फैसला लेगी।

उन्होंने उम्मीद जताई की कि केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर कर खेती को और बेहतर, फायदेमंद बनाने की दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने माना कि किसानों का यह संघर्ष इसलिए भी लंबा चला क्योंकि कानूनों के लाभ के बारे अच्छे से प्रचार नहीं हो पाया और इसकी वजह से इन कानूनों की छवि कठोर कानून के रूप में बन गई। यह बात स्वयं प्रधानमंत्री ने भी मानी है कि कानूनों को समझाने में कमी रही और इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी, जो प्रधानमंत्री के बड़प्पन को दिखाता हैं।

कांग्रेस आज देशभर में मनाएगी ‘किसान विजय दिवस’

कांग्रेस ने कृषि संबंधी तीनों कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को किसानों की जीत बताते हुए कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने में कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए पार्टी आज देशभर में किसान विजय दिवस मनाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।