पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत जिले के आसन खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार-वीरवार रात हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई तथा गांव सरपंच बीर सिंह समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त सुनील (28) के रूप में की गई है। उसकी मौत चाकू लगने से हुई। जबकि छह घायलों को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खूनी संघर्ष के वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडोें और चाकू चले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सम्भाला तथा मृत युवक का शव से पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। मृतक के परिजनों ने इस संघर्ष के पीछे पुरानी रंजिश और सरपंची राजनीति बताई है। मृतक युवक गांव सरपंच का चचेरा भाई है।
बीर सिंह ने मतलौडा थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि सुनील और वह गांव में नहर के पास काम कर रहे थे। इस दौरान सुनील मोटरसाईकल पर जाने लगा तो उसे रास्ते में ट्रैक्टर लेकर आते दीपक और मोहित मिले। ट्रैक्टर के पीछे टैंकर लगा हुआ था, जिसमें केमिकलयुक्त पानी था। सुनील ने इनसे कहा कि उनके खेतों के आसपास ड्रेन में यह गंदा पानी नहीं फैंकना तो इतने में दोनों बिफर गये। मोहित ने ट्रैक्टर से सुनील को टक्कर मार दी। शोर सुनकर आसपास के लोग सुदर्शन और शीशपाल ने वहां पहुंच कर बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान दीपक ने फोन कर गांव से विकास, संदीप, अजय, रोहित, विनोद को बुला लिया। इनके पास चाकू, गंडासी और लाठी-डंडे थे। बताया जाता है कि विकास ने ने ही चाकू से सुनील पर हमला कर दिया तथा बीचबचाव में सचिन, शीशपाल, सुदर्शन को भी चोटें लगीं। गम्भीर रूप से घायल सुनील ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हमलावार वारदात के बाद वहां से फरार हो गये।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।