स्वास्थ्य मंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कलायत (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश भर में जहां डेंंगू का का कहर जारी है। वहीं प्लेटलेट्स के लिए किट की कमी मरीजों की मुसीबतों को ओर बढ़ा रही है। साथ ही कई बार बार ये जानलेवा भी साबित हो रही है। ब्लड बैंकों में चल रही प्लेटलैट्स किट की कमी को आज इंडियन ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन के राज्य सचिव प्रमोद कांसल तथा जिला सचिव राजीव राजपूत ने गंभीरता से लिया। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को एसडीएम कलायत वीरेंद्र सिंह ढुल के माध्यम से गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के बारे में जानकारी देते प्रमोद कांसल व राजीव राजपूत ने बताया कि इसमें स्वास्थ्य मंत्री को लिखा गया है कि प्रदेश में इस समय जहां डेंगू की बीमारी गंभीर रूप धारण किए है। वहीं ब्लड बैंकों में किटों की कमी चल रही है जबकि प्लेटलेट्स के लिए किटों की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ रही है। डेंगू बुखार से ग्रस्त होने पर जब मरीज को किट की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी कमी होने के चलते आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही। यह कमी प्रदेश भर के लगभग सभी ब्लड बैंकों में चल रही है, जिसके कारण मरीजों की जान न केवल जोखिम में पड़ी हुई है बल्कि किट न मिलने के कारण कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करते कहा कि केंद्र सरकार से मिलकर हरियाणा में चल रही किटों की कमी को दूर करते इनकी समुचित व्यवस्था करवाई जाए, ताकि बीमारी से ग्रस्त लोगों को राहत मिल सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।