शाह सतनाम जी गर्ल्स की प्रचार्या डॉ. शीला पुनियां व केवल सिंह जोन सेकेट्री रहे मुख्यतिथि
-
स्विमिंग ट्रायल के दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के 14 छात्राओं का चयन
-
हैंडबॉल, फुटबॉल और स्विमिंग में विभिन्न ब्लॉकों की टीम ने लिया हिस्सा
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी भारतीय खेल गांव में तीन दिवसय जिला स्तरीय हैंडबॉल, फुटबॉल और स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें हैंडबॉल में 10 ब्लॉकों की टीम, फुटबॉल में 8 ब्लॉक की टीम व स्विमिंग में 4 ब्लॉकों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स की प्रचार्या डॉ. शीला पुनियां इन्सां व केवल सिंह (जोन सेकेट्री) ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें शिक्षा के साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस दौरान उनके साथ स्विमिंग कोच गुगन सिंह व प्रवीन, फुटबॉल कोच हरदीप सिंह तथा चरणजीत सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता के अंत में डॉ. शीला पुनियां इन्सां ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व जीत की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर हैंडबॉल कन्वीनर भूप सिंह, स्विमिंग कोच प्रवीन इन्सां, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र, हरिश भाटी, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
प्रथम दिन ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल के हैंडबॉल कोच अमनप्रीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन हैंडबॉल प्रतियोगिता (गर्ल्स) में अंडर-19 प्रथम ऐलनाबाद ब्लॉक, सेकिंड रानियां ब्लॉक रहा। जबकि अंडर-17 में प्रथम सरसा ब्लॉक, और ऐलनाबाद सेकिंड रहा। इसी तरह अंडर-14 ऐलनाबाद ब्लॉक प्रथम और सरसा सेकिंड रहा। कोच अमनप्रीत सिंह ने बताया कि फुटबॉल (गर्ल्स) में अंडर-14 और 17 में सरसा प्रथम, अंडर-19 में नाथूसरी चौपटा प्रथम रहा। जबकि दूसरे स्थान पर फुटबॉल अंडर-14 में चौपटा, अंडर-17 में ओढां व अंउर-19 में चौपटा ब्लाक की टीम रही। उन्होंने बताया कि स्विमिंग प्रतियोगिता के दौरान शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के 14 छात्राओं का चयन हुआ है जो प्रदेश स्तर पर अपनी काबलियत दिखाएंगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।